Bihar Board 12th Toppers All Streeem List 2024 बिहार में इन 24 छात्रों ने किया टॉप, मिलेंगे इतने रुपए

Bihar Board 12th Toppers All Streeem List 2024 बिहार में इन 24 छात्रों ने किया टॉप, मिलेंगे इतने रुपए

बिहार बोर्ड के टॉपर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि नीतीश सरकार ने किया इनाम का ऐलान, टॉपर बच्चों को इनाम भी और नगद धनराशि भी दी जाएगी। बिहार बोर्ड में ने 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को जारी कर दिया है। छात्रों में काफी ज्यादा खुशी की लहर दिखाई दे रही है इस बार टॉपर बच्चे बिहार के पटना राज्य से ज्यादा हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को बताएंगे कि Bihar Board 12th Toppers Students 2024 कौन-कौन है, वो भी तीनों स्ट्रीम के छात्रों को

Bihar Board 12th Toppers All Streeem List 

बिहार में इस बार ज्यादातर टॉपर पटना राज्य ने दिया है। आज हम आप लोगों को उन्हीं टॉपर के बारे में बताने वाले हैं कि वे टॉपर कौन-कौन हैं। साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के टॉपर कौन-कौन हैं जानकारी के लिए बता दे कि इन तीनों स्ट्रीम को मिलाकर कुल 24 टॉपर बने हैं इन टॉपर को प्रोत्साहन करने के लिए सरकार द्वारा क्या दिया जाएगा। कितना रुपया मिलेगा। टॉपर की लिस्ट जानने के लिए आप लोगों को यह पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा।

Bihar Board 12th 2024 Science Streeem Toppers Students List 

साइंस वर्ग के कुल 11 टॉपर्स है।

  • मृत्युंजय कुमार 
  • सिमरन गुप्ता
  • वरुण कुमार
  • प्रिंस कुमार
  • आकृति कुमारी
  • राजा कुमार 
  • साना कुमारी
  • प्रज्ञा कुमारी
  • अनुष्का गुप्ता
  • अंकिता कुमारी
  • प्रिंस राज

Bihar Board 12th 2024 Art's Streeem Toppers Students List 

आर्ट्स स्ट्रीम के कुल टॉपर्स 5 हैं

  • तुषार कुमार
  • निशि सिन्हा 
  • तनु कुमारी
  • कुमार निशांत 
  • अभिलाषा कुमारी

Bihar Board 12th 2024 Commerce Streeem Toppers Students List 

कॉमर्स स्ट्रीम के कुल टॉपर्स 8 हैं

  • प्रिया कुमारी
  •  सुजाता कुमारी
  •  सौरभ कुमार
  •  साक्षी कुमारी
  •  गुलशन कुमार
  •  धर्मवीर कुमार
  •  कुणाल कुमार
  •  दीपाली कुमारी

नीतीश कुमार की सरकार इन सारे टॉपर को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ धनराशि एवं इनाम देगी जो कि इस प्रकार है

12वीं में तीनों स्ट्रीम के टॉपर को ₹100000 की धनराशि और एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा इसके साथ-साथ तीनों स्ट्रीम के सेकंड रैंक लाने वाले छात्र को 75000 और एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा तीनो स्ट्रीम के थर्ड रैंक लाने वाले छात्रों को ₹50000 की धनराशि और एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा। जहां तक रही बात अन्य टॉपर की तो उन सभी टॉपर छात्र को ₹15000 की धनराशि और एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा। हम सभी इन टॉपर बच्चों की उज्जवल भविष्य होने की कामना करते हैं कि इनका भविष्य शुभ मंगल तरीके से उज्जवल हो और आगे चलकर देश का नाम रोशन करें।

FAQ

Bihar Board 12th Science Toppers Name 2024

मृत्युंजय कुमार 

सिमरन गुप्ता

 वरुण कुमार

Bihar Board 12th Art's Toppers Name 2024

तुषार कुमार

निशि सिन्हा 

तनु कुमारी

Bihar Board 12th Commerce Toppers Name 2024

प्रिया कुमारी

 सुजाता कुमारी

 सौरभ कुमार

Post a Comment

Previous Post Next Post