12,460 शिक्षक भर्ती : सात साल पहले की नियुक्ति में अब मिलेगी 6,470 शिक्षक स्कूलों में तैनात
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के assistant teacher पद के लिए 12,460 पद नियुक्त किए गए थे। जिसमें से सहायक अध्यापक पद के लिए 12460 भर्ती को 7 साल बाद यानी अब स्कूलों में तैनात किया जाएगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया है तो बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
12460 Shikshak Bharti लेटेस्ट न्यूज़ 2023
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के लिए सहायक अध्यापक पद के लिए 6470 पदों की तैनाती की जानी है इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से काउंसलिंग 28 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी और इसकी काउंसलिंग 30 दिसंबर तक जारी रहेगी।
12460 shikshak Bharti latest news : 12460 सहायक अध्यापक भर्ती today news
परिषदीय स्कूलों के सहायक शिक्षा पद के लिए वर्ष 2016 में 12460 shikshak bharti जारी किया गया था। जिलों से चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण भी करा लिया गया था। हालांकि जिन अभ्यर्थियों ने मेरिट के हिसाब से जिस जिले में ट्रेनिंग पूर्ण की थी। तो उसी जिले के परिषदीय स्कूल में सहायक शिक्षक पद के लिए तैनाती दी जानी थी। परंतु काफी बड़ी समस्या सामने आ गई। जिसमें से कुल 51 जिलों में teacher vacancy के पद खाली थे और 24 जिलों में सहायक शिक्षक के एक भी पद खाली नहीं थे। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों को द्वितीय वरीयता के जिले के स्कूल चुनने की छूट दी परंतु इनमें से कई अभ्यर्थी कोर्ट चले गए और मामला यहीं पर फंस गया।
12460 shikshak bharti today news
इसी के दौरान 24 जिलों में आने वाले अभ्यर्थियों को स्कूलों में तैनाती नहीं मिली। जिसमें 6470 अभ्यर्थी शामिल थे हालांकि अब इनकी स्कूलों में तैनाती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो की 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रखी गई है। परंतु काउंसलिंग के एक दिन पहले यानी 27 दिसंबर को अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूर्चा जारी की जाएगी। और फिर 30 दिसंबर को शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। और उसी दिन नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।
12460 Bharti Latest News : 12460 शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ 2023 today
आपको बता दें की 7 साल पहले यानी 21 दिसंबर 2016 को 12460 shikshak bharti पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें 6470 पद फंसे हुए थे। जिसका निर्णय न्यायमूर्ति एआर मसूद और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला ने कर दिया है। जिसमे बेसिक शिक्षा परिषद को आदेश दिया है। कि इनकी तैनाती तुरंत कर दी जाए। इसी कारण इसकी तैनाती 27 दिसंबर 2023 से लेकर 30 दिसंबर 2023 तक चलेगी। और 30 दिसंबर को अभ्यर्थियों के हाथ में नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।
FAQ
प्रश्न- 6,470 Shikshak Bharti के पदों पर तैनाती कब मिलेगी?
उत्तर- सहायक शिक्षक के 6,470 पदों पर तैनाती 30 दिसंबर 2023 को दी जाएगी।
प्रश्न- 6,470 up teacher vacancy के फंसे हुए पद में किनकी नियुक्ति होगी?
उत्तर- सहायक शिक्षा के 12,460 पदों की नियुक्ति में फंसे 6470 पदों पर नियुक्ति जारी की जाएगी।
प्रश्न- किन जिलों में होगी 6470 सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती?
उत्तर- 6470 शिक्षक पदों पर 24 जिलों में भर्ती दी जाएगी।