SSC CHSL 2024 : Notification, Full Syllabus, EXAM Pattern, इसके आधर पर होगी परीक्षा

SSC CHSL 2024 : Notification, Full Syllabus, EXAM Pattern, इसके आधर पर होगी परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत बड़ी खबर एसएससी द्वारा निकल कर सामने आ रही है क्योंकि 2024 मे SSC CHSL 2024 का एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस में कुछ कुछ चेंज किए गए हैं। जिनको जान लेना आप लोगों के लिए अति आवश्यक है। एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस को जान लेने के तत्पश्चात आप लोगों को तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। और आप लोगों का सिलेक्शन 2024 में हो सकता है।

SSC CHSL SYLLABUS 2024

जितनी भी उम्मीदवार 2024 में अपना ऑनलाइन आवेदन करेंगे इन सभी के लिए हमने नीचे इसके सभी सब्जेक्ट के सिलेबस की संपूर्ण जानकारी दे दी है। जिसको पढ़ करके आप भी एक सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस कुछ इस प्रकार है। एसएससी सीजीएल में मुख्ता चार सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनमें से सभी प्रश्न के चैप्टर के नाम हमने नीचे दिया है।

SSC CHSL Quantitative Aptitude : एसएससी सीएचएसएल गणित सिलेबस

एसएससी सीएचएसएल में गणित से कुछ निम्न प्रकार के चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं:-

  • सरलीकरण
  • लाभ और हानि
  • मिश्रण और आरोप
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और अधिभार और सूचकांक
  • काम का समय
  • समय एवं दूरी
  • क्षेत्रमिति - सिलेंडर, शंकु, गोला
  • डेटा व्याख्या
  • अनुपात और अनुपात, प्रतिशत
  • संख्या प्रणाली
  • अनुक्रम एवं शृंखला
  • क्रमपरिवर्तन, संयोजन और
  • संभाव्यता

SSC CHSL General Intelligence Syllabus : एसएससी सीएचएसएल रीजनिंग सिलेबस

एसएससी सीएचएसएल में रीजनिंग से कुछ निम्न प्रकार के चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं:-

  • तार्किक विचार
  • अक्षरांकीय श्रृंखला
  • रैंकिंग/दिशा/ वर्णमाला परीक्षण
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडित असमानताएँ
  • बैठक व्यवस्था
  • पहेली
  • तालिका बनाना
  • युक्तिवाक्य
  • खून के रिश्ते
  • इनपुट- आउटपुट
  • कोडिंग डिकोडिंग

SSC CHSL English Syllabus : एसएससी सीएचएसएल अंग्रेजी सिलेबस

एसएससी सीएचएसएल में अंग्रेजी से कुछ निम्न प्रकार के चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं:-

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Para jumbles
  • Miscellaneous
  • Fill in the blanks
  • Multiple Meaning/Error Spotting
  • Paragraph Completion
  • One Word Substitution
  • Active and Passive Voice 

SSC CHSL General Knowledge Syllabus : एसएससी सीएचएसएल सामान्य ज्ञान सिलेबस

एसएससी सीएचएसएल में सामान्य ज्ञान से कुछ निम्न प्रकार के चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं:-

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य नीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तकें और लेखक

SSC CHSL Tier-I Exam Pattern 2024 : एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम पैटर्न 2024

एसएससी सीजीएल में मुख्ता कर सब्जेक्ट की परीक्षा कराई जाती है। जिसके परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय मिलता है। और बिना आंख वालों के लिए 1 घंटे 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। और 200 नंबर का पेपर कराया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न पर आपको दो अंक निर्धारित किए गए हैं। और सभी सब्जेक्ट से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो आपको 50-50 अंक देंगे। यदि आप किसी क्वेश्चन को गलत करते हैं तो इसमें आपको नकारात्मक अंक भी दिए जाते हैं। एक क्वेश्चन पर आपको -0.25 अंक दिए जाते हैं।

SSC CHSL NEW Vacancy 2024 

आप सभी को बता दिया जाए। कि एसएससी सीएचएसएल 2024 में अप्रैल के माह में इसकी भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। हालांकि आपको बता दे। कि इसके भर्ती का विज्ञापन जारी होने की नोटिस बहुत पहले ही जारी कर दी है। मगर आपको पुनः बता दिया जाए। कि इसके आवेदन की प्रारंभिक तिथि अप्रैल 2024 से ही शुरू की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post