Delhi Teacher Vacancy 2024: दिल्ली में असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों के लिए आवेदन चालू, यहां से करें आवेदन

Delhi Teacher Vacancy 2024: दिल्ली में असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों के लिए आवेदन चालू, यहां से करें आवेदन

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ( DSSSB ) द्वारा दिल्ली में असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है विज्ञापन के मुताबिक आवेदन 9 जनवरी 2024 से स्टार्ट हो जाएंगे। महिला और पुरुष दोनों Delhi Teacher Bharti 2024 में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कहां से करें ? कैसे करें? योग्यता ?आयु सीमा ?सिलेक्शन प्रोसेस आदि सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं

Delhi Teacher Bharti 2024: 

सरकारी टीचर बनने की इच्छा एवं एजुकेशन फील्ड्स के माध्यम से बच्चों का भविष्य बनाने के लिए आपके पास एक बहुत बड़ा मौका है क्योंकि दिल्ली में DSSSB संगठन द्वारा असिस्टेंट टीचर के पद पर 1455 भर्ती निकली गई है। आवेदन करने की प्रक्रिया आज से यानी 9 जनवरी से स्टार्ट हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहता है वह व्यक्ति DSSSB की ऑफिशल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदन करते समय लगने वाला जरूरी दस्तावेज एवं जॉब से संबंधित सभी जानकारियां नीचे दी गई है।

Delhi Teacher Bharti 2024 ( पोस्ट डीटेल्स )

दिल्ली में DSSSB संगठन द्वारा निकाले गए 1455 पदों की पूर्ति के लिए जनरल वर्ग से 614 लोग लिए जाएंगे। ईडब्ल्यूएस वर्ग से 151 पद लिए जाएंगे. वहीं ओबीसी वर्ग से 377 पद लिए जाएंगे एससी वर्ग से 198 और एसटी वर्ग से 115 लोगों को लिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता?

दिल्ली में जारी किए गए असिस्टेंट टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास 45% से अधिक 10 पास की मार्कशीट होनी चाहिए। और साथ ही साथ उम्मीदवार के पास b.Ed की डिग्री होना अति आवश्यक है। डिग्री के बिना वह अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकता है। डिटेल्स में जानकारी जानने के लिए कैंडिडेट को भर्ती के नोटिफिकेशन जाकर पढ़ सकते हैं।

Delhi Teacher Bharti 2024 Age Limit ( आयु सीमा)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए हालांकि मापदंडों के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट मिलेगी जो आप डीएसएसएसबी द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन में जाकर पढ़ सकते हैं।

Delhi Teacher Bharti 2024 ( पोस्ट डीटेल्स )

दिल्ली में DSSSB संगठन द्वारा निकाले गए 1455 पदों की पूर्ति के लिए जनरल वर्ग से 614 लोग लिए जाएंगे। ईडब्ल्यूएस वर्ग से 151 पद लिए जाएंगे. वहीं ओबीसी वर्ग से 377 पद लिए जाएंगे एससी वर्ग से 198 और एसटी वर्ग से 115 लोगों को लिया जाएगा।

Delhi Teacher Bharti 2024(आवेदन कैसे करें?)

इस भर्ती में अगर आप लोगों को आवेदन करना है तो आप लोग केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन नहीं किया जा सकता है। आवेदन शुल्क जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले छात्रों की₹100 लगेगी और अन्य वर्ग से आने वाले छात्रों की आवेदन शुल्क फ्री होगी। अगर आप लोगों को खुद से आवेदन करना है तो आप लोग DSSSB की ऑफिशल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर से आवेदन करवा सकते हैं।

FAQ

DSSSB का फुल फॉर्म क्या होता है?

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड होता हैं।

दिल्ली में असिस्टेंट टीचर के लिए कितने पदों पर विज्ञापन जारी हुआ है?

1455 पदों दिल्ली में असिस्टेंट टीचर का विज्ञापन जारी हुआ है।

Delhi Teacher Bharti 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

7 फरवरी 2024

Post a Comment

Previous Post Next Post