CLAT Result 2024 Date Release: फ्लैट रिजल्ट 2024 हुआ जारी:

 CLAT Result 2024 Date Release: फ्लैट रिजल्ट 2024 हुआ जारी

Consortium of National law Universities मे 11 दिसंबर 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लैट काउंसलिंग 2024 की सूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में संशोधित CLAT (common law of education test) Counseling पंजीकरण की तारीखे और CLAT 2024 counseling Schedule शामिल हैं। Counselling Registration Window अब 11 दिसंबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से लेकर के 20 दिसंबर 2023 के रात 10:00 बजे तक जारी रहेगी। Consortium ने 10 दिसंबर को CLAT 2024 के रिजल्ट की घोषणा की है। केवल वह अभ्यर्थी जिनके नाम आमंत्रित सूची में शामिल है वही CLAT Counseling मैं उपस्थित होने के लिए योग्य है।

CLAT Counselling Registration Fees:

CLAT 2024 के लिए Online Counseling केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से की जाएगी।CLAT Counselling Registration के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को ₹30000 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹20000 का फीस देना होगा।CLAT Entry Process UG और PG कार्यक्रमों के लिए भिन्न-भिन्न आयोजित की जाती है. CLAT Counselling के हर दौर के बाद Consortium Entry Process मैं भाग लेने वाले प्रत्येक NLU के लिए सीट आवंटन प्रकाशित करेगा।

How to check CLAT result 2024: 2024 का क्लैट रिजल्ट कैसे चेक करें।

CLAT 2024 result घोषित कर दिया गया है आप इस रिजल्ट को कैसे चेक कर सकते हैं आगे के लेख में विस्तार से जानते हैं। CLAT 2024 के लिए उपस्थित होने के उत्सुक अभ्यर्थी का CLAT 2024 आवेदन पत्र Fill करते टाइम अपनी NLU प्राथमिकताएं प्रस्तुत करना अनिवार्य था। Consortium ने 3 दिसंबर 2023 को Common Law Admission test आयोजित किया था।CLAT result 2024 को देखने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा।CLAT Result 2024 इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है आप इसे बहुत ही आसानी से कुछ स्टेप्स में देख सकते हैं।

CLAT Result Required Document 2024: क्लैट की एग्जाम में जरूरी दस्तावेज।

CLAT के लिए आपको जो भी जरूरी दस्तावेज चाहिए वह निम्न दस्तावेज नीचे दिए गए हैं।

1.आपको एक फोटो ग्राफ चाहिए होगी जो की जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए जिसका साइज 500kb होना चाहिए।

2. फोटोग्राफ के बाद आपको एक हस्ताक्षर भी चाहिए जिसका साइज 100kb का होना चाहिए। और यह भी जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए ध्यान रहे दोस्तों की यह सभी दस्तावेज आपको अपने फोन से फोटो के फॉर्मेट में देना होगा।

3. राज्य अधिवास प्रमाण पत्र जो कि यह प्रमाण पत्र आपका 2MB का होना चाहिए। और इसे आपको फोटो के फॉर्मेट में नहीं बल्कि पीएफ के फॉर्मेट में देना होगा।

CLAT 2024 FEES: क्लैट 2024 आवेदन फीस।

अभ्यर्थियों को श्रेणी के आधार पर शुल्क को अलग-अलग देना होता है। नीचे दिए गए लेख में आपको बड़ी-बड़ी से हर वर्ग की लगने वाली शुल्क के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Gen/OBC/PWD/NRI/PIO/OCI     =   4000 रुपए फीस देनी होगी। वही बात कर ले SC ST BPL की तो

SC/ST/BPL   =  3500 रुपए फीस देनी होगी।

Saransh: सारांश:

Consortium ने 10 दिसंबर को 2024 फ्लैट के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही साथ Consortium of National law Universities में 11 दिसंबर 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग जारी कर दी है।

आपको इसका रिजल्ट देखने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जा करके लॉगिन कर लेना है और आपका रिजल्ट एक पीएफ के फॉर्मेट में आ जाएगा अब आपको उसे पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है और अपने स्कोर को चेक कर लेना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post